उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता बिन्दकी और बकेवर सीमा पर मिले नरकंकाल/शव के संबंध मे हत्या के पंजीकृत अभियोग का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार उनकी निशादेही पर घटना में उपयोग आलाकत्ल व मृतक की मोटर साइकिल एव अन्य संबंधित सामान बरामद किया गया। बिन्दकी और बकेवर सीमा अन्तर्गत बरामद मानव कंकाल/शव के संबंध में थाना बिन्दकी पर स्थानीय ग्राम चौकीदार की तहरीरी सूचना पर पंजीकृत अभियोग अ0स0 264/25 धारा 103/238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर द्वारा प्रारम्भ की गयी। अभियोग के शीघ्र खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अभियोग के विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाई में संकलित इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य के परिशीलन एवं प्रभावी पतारसी सुरागरसी में अज्ञात ककाल (शव) की शिनाख्त राहुल पटेल पुत्र रंगपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम कसियापुर थाना जाफरगंज के रूप में हुई तथा संकलित साक्ष्य से घटना में आरोपी राम भवन पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल उम्र करीब 40 वर्ष व सरिता पत्नी राम भवन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गण बंबी गली सरांय बकेवर थाना बकेवर की सलिप्तता प्रकाश में आयी जिन्हे आज 12 जुलाई को पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकेवर के निकट से गिरफ्तार कर पूछताछ में उनकी निशादेही पर मृतक राहुल पटेल की मोटर साइकिल HR26EE2386 के कटे हुए पार्ट, 02 अदद चश्मा, 01 अदद क्षतिग्रस्त मोबाइल, 01 अदद बेल्ट व आलाकत्ल- 01 अदद सूत की रस्सी, 01 अदद बांका, 01 अदद आरी सहित मृतक के बाल की बरामदगी करते हुए विधिक अनुक्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

आपको बताते चले 9 जुलाई को समय करीब 3 बजे चौकीदार अतर सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी घोराहा थाना द्वारा कोतवाली पर सूचना दी गई कि लाला का पुरवा रिंद नदी के किनारे एक व्यक्ति का कंकाल/शव पड़ा हुआ है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिन्दकी एवं प्रभारी निरीक्षक बकेवर/बिन्दकी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचंकर देखा गया कि मौके पर कंकाल की ह‌ड्डियां पड़ी हुई मिली तत्पश्चात सिर की तलाश की गई तो पश्चिम दिशा की ओर करीब 1 किमी० दूर दाहिने किनारे पर पड़ा मिला। जिस पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शिनाख्त/जानकारी का प्रयास किया गया तो सुशील पटेल पुत्र रंगलाल निवासी कसियापुर थाना जाफरगंज द्वारा कंकाल की शिनाख्त अपने भाई राहुल पटेल के रूप में की गयी है। गिरफ्तार आरोपी रामभवन अपने परिवार सहित 2021 से करीब 03 वर्ष तक मृतक राहुल पटेल के गांव कसियापुर में किराये पर कमरा लेकर रहा तथा सिलाई का कार्य करता था। कसियापुर में निवास दौरान आरोपी सरिता पत्नी रामभवन का संबंध मृतक राहुल पटेल से हो गया था। आरोपी रामभवन करीब डेढ वर्ष से बकेवर में निजी मकान बनाकर परिवार सहित आवासित हो गया तथा मृतक राहुल पटेल कानपुर स्वर्ण जयंती बिहार कॉलानी सेक्टर-5 में किराये पर आवासित रहकर सुपर कूल कम्पनी में काम करता था। इस दौरान भी मृतक राहुल पटेल की आरोपी सरिता से बातचीत होती रही है। सरिता की मृतक राहुल पटेल से अवैध संबंध संज्ञान में आने पर पति /आरोपी रामभवन द्वारा पत्नी सरिता के माध्यम मृतक राहुल कुमार पटेल को अपने घर 2 जुलाई की रात्रि में लगभग 12.00 बजे बुलवा कर योजना बद्ध तरीके से रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी तथा हाथ पैर को एक रस्सी से बांधकर मृतक की मोटरसाइकिल पर रखकर रिंद नदी के किनारे टरुवापुर कृपालपुर के पास ले जाकर शव को जलाया तथा अधजले शव का सिर काटकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से अलग फेंक दिया गया। साथ ही आरी ब्लेड से मृतक की मोटरसाइकिल को टुकडों में काटकर बोरी में भरकर झाडियों में छिपा दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By