उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद द्वारा सरकार की मंशा के अनुसार आजादी के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ का कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए आज नगर पालिका के सामने तिरंगा रन का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला योजना समिति के वरिष्ठ सदस्य वरिष्ठ सभासद हाजी रजा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरा सिंह, मनोज त्रिवेदी, सभासद हुमायूं, शादाब अहमद, अरुण, इरशाद अहमद उर्फ लाला, अयाज अहमद उर्फ राहत, भानु पटेल आदि सभासद के अलावा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र उपस्थित होकर इस मौके पर अपनी भागेदारी निभाई।