उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थानां क्षेत्र के चितौली गाँव के समीप जंगल गए चरवाहे को साँप ने काट लिया। साँप काटने की जानकारी चरवाहे ने घर आकर अपने परिजनों को बताई। तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स चरवाहे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चितौली गाँव निवासी शिव राज पाल का 65 वर्षीय पुत्र जगत पाल गाँव के समीप जंगल में जानवर चराने गया था।

तभी उसको साँप ने काट लिया साँप काटने की जानकारी उसने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स चरवाहे जगत पाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर चरवाहे को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By