उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के आबकारी अधिकारी के निर्देशन में ज़िलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा जनपद के विभिन्न संदिग्ध ग्राम- मकनपुर, बदली का पुरवा, बिलंदा, कंचनपुरवा, दरियमाऊ, डेंडासई आदि ग्रामों में व्यापक छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान ग्राम मकनपुर से निम्न बरामदगी हुई है। गुड्ड पुत्र शिवराज पासी के पास से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं 150 किलो महुवा निर्मित लहन, सुमन पत्नी महादेव पासवान के पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 80 किलो महुवा निर्मित लहन, छिद्दू पुत्र कल्लू पासवान के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 100 किलो महुवा निर्मित लहन तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हुसैनगंज में FIR दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक सदर रोबिन आर्य , प्रधान आबकारी सिपाही लोकेंद्र शर्मा, आरिफ़, सूर्यभान मौर्य, आबकारी सिपाही अमर सिंह एवं थाना हुसैनगंज पुलिस शामिल रही।

By