उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने 25 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सचिव राजकुमार के नेतृत्व में 19 अगस्त को प्रातः 7 बजे रोडवेज बस द्वारा दिनाँक 19 से 21 तक चौक लखनऊ में आयोजित होने वाली जोन प्रतियोगिता के प्रतिभाग हेतु विजय तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर रवाना किया। ताइक्वांडो खिलाड़ी
अवन्तिका सिंह, अवनी सचान, अथर्व रस्तोगी, सार्थक सिंह,आस्था सिंह, तनीषा यादव ,आयुष, शनाया श्रीवास्तव, पीयूष मौर्या, आदि पटेल , राभ्या सिंहपटेल, राधिका सिंह, अनुष्का यादव, सृष्टि चौहान, दिव्यांशु पटेल, अनाया सिंह, अनुष्का अग्रहरी, मोहम्मद मुस्लिमीन, प्रियंका यादव, शिव कुमार महिला कोच काजल पुरुष कोच शशांक आनन्द सचिव राजकुमार मनीषा पटेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त खिलाड़ियों का भारत माता की जय के नारों के उद्घोष से हौसला बढ़ाते गोल्ड मेडल जीतने का वचन लिया अवसर पर उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला कोच भारत वर्मा अभिभावक, प्रेम सिंह श्याम मोहन सिंह ,सुजीत पटेल, जय प्रकाश श्रीवास्तव, सूर्यान्शु रस्तोगी, जान्हवी रस्तोगी रमेश विद्यार्थी सहित सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।

By