उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज व देवीगंज इलाके में लगने वाली बाजार रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद बदहाल हो चुकी है। बाजारों में रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े की दुकान, जूते-चप्पल, आभूषण समेत खान-पान एवं सब्जी की दुकाने बड़ी मात्रा में लगा करती थी। इन दुकानों में केवल शहर ही नहीं आसपास क्षेत्र के लोग भी खरीदारी करने के लिए आते थे।
रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद हरिहरगंज एवं देवीगंज की बाजार लगभग खत्म सी हो गई है इसकी खाश वजह ओवरब्रिज है। यहाँ जो रौनक हुआ करती थी वह दिन प्रतिदिन कम होती चली गई। देवीगंज इलाके के स्थानीय लोगों ने सभासद दिनेश तिवारी खलीफा के नेतृत्व में सदर नगर पालिका परिषद चेयर मैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा को ज्ञापन देकर रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस लेन निर्माण कराने की मांग की है।