उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लगातार यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण कई गाँवों का संपर्क मार्ग टूट गया है , जिसके कारण सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों व महिलाओं को दिखातों का सामना करना पड़ रहा है , ताजा मामला जिले के खागा तहसील के ससुर खदेरी नदी का है जहाँ बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कई गांवों का सम्पर्क टूट जाता है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है,आपको बता दें कि पुल न बनने से हर साल बरसात में लगभग 20 से 25 गांवों का संपर्क टूट जाता है और खखरेरू थाना क्षेत्र के अंर्तगत गढ़ाकोट, दौलतपुर, मीनातारा आदि गांवों में एम्बुलेंस तक नहीं पहुँच सकती और न ही पुलिस की गाड़ी पहुँच सकती , जिसके कारण ग्रामीणों को खाना पानी व स्वास्थ्य संबंधी सहित तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्राम प्रधान लोकनाथ पाल ने बताया की इस नदी में हर साल बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है , बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , जमाना हो गया आज तक पुल बनने की नौबत नहीं आई , यह मुख्य मार्ग भी होने के कारण आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीण ने बताया की की यह आज की परेशानी नहीं है जबसे हमने होश संभाला तब से इस परेशानी को झेलते आ रहे हैं , हम बच्चे का इंतजार कर रहे हैं बच्चे नदी से उस पार हैं , मरीज अगर कोई बीमार पड़ जाए तो खटिया में लेकर जाना पड़ता है , यहाँ का न कोई विधायक ध्यान देता है नाही कोई चाहे जिसकी सरकार बनवा दो कोई ध्यान नहीं देता। सनी (स्कूल छात्र) ने बतया की हर एक साल हमलोगों को बाढ़ से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सरकार पूल नहीं बनवाती है हम लोगों को तैरकर जाना पड़ता है।