उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकासखंड ऐरायां के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई में बाल टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक नसरुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव सिंह जी, डायट प्रवक्ता व विकास खंड ऐरायां की मेंटर वीणा सिंह, विकास खण्ड ऐरायां के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, व जनपद के एसआर जयचंद्र पान्डेय रहे। तथा इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कैसर परवीन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उप शिक्षा निदेशक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत, प्रेरणा गीत, फनी डांस, शिव तांडव तथा अन्य देशभक्ति गीतों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। उप शिक्षा निदेशक द्वारा विद्यालय में लगाई गई टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और बच्चों तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही उन्होंने विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तकालय की सार्थकता तभी होगी जब बच्चे पुस्तकों का अध्ययन करेंगे। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि वह पुस्तकों को न केवल विद्यालय में बल्कि घर ले जाकर भी अध्ययन करें। शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि “नास्ति विद्या समं चक्षु:।”अर्थात- विद्या के समान कोई चक्षु नहीं है इसलिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। वही बच्चों को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक ने कहा यह अवस्था निर्माण की अवस्था है। जिसमें आप अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं। वही डायट के प्रवक्ता संजीव सिंह ने कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वह भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक के रूप में तैयार होते हैं। वही डायट प्रवक्ता वीणा सिंह ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए टीएलएम की प्रशंसा करते हुए शिक्षण में टीएलएम की उपयोगिता को रेखांकित किया गया। और बच्चों तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया। वही एसआर जयचंद्र पान्डेय ने कहानी के माध्यम से बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाने जाने की बात कही गई और आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही कार्यक्रम में सहयोग के लिए विद्यालय की अनुदेशक गरिमा सिंह को उप शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खंड ऐरायां के एआरपी अजय सिंह, डॉ अंबिका प्रसाद मिश्र, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कुलदीप कुलभूषण, रूपाली गुप्ता, सरोज राजपूत, मनीषा देवी, नर्वदा सिंह ,सुरेश कुमार, विपिन गुप्ता, सिद्धार्थ शुक्ला दिनेश कुमार, शंभू प्रसाद ,अनुज कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एआरपी डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र ने किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
