उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आगामी त्योहारों को लेकर सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें बारावफात व नवरात्रि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। और आवश्यक निर्देश दिया। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते हुए बताया कि हिन्दू मुस्लिम पर्वों को सकुशल मनाए जाने की अपील किया और लोगों से सहयोग मांगा। इन्होंने साथ ही साथ चेतावनी दिया कि त्योहारों में अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता है और अराजकता फैलाता है व गुंडई करता है तथा लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करता है पंडालों व मूर्ति विसर्जन में शराब पीकर उत्पाद मचाता है तो उस ब्यक्ति के खिलाफ व उस दुर्गा पंडाल के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जायेगी। और किसी भी प्रकार की कोई भी शिफारिश मान्य नहीं होगी। वही ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने बताया कि आगामी हर त्योहारों को सकुशल संपन्न करवाने हेतु प्रेमनगर, अल्लीपुर, बहेरा चौकी के समस्त ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का पुलिस के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर सहयोग करता रहेगा।इस मौके पर समस्त ब्यापारी बन्धु, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं बुद्ध जीवी वर्ग सहित समस्त पुलिस मुहकमा मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By