उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में पानी भरने को लेकर अधेड़ को गांव के ही पिता-पुत्रों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव निवासी श्यामलाल के 50 वर्षीय पुत्र राजू को गांव के ही रामभवन व उसके पुत्रों ने लाठी-डंडों से मार-पीटकर घायल कर दिया और धमकी देते हुए भाग गए। घायल के परिजन थाने पहुंचे जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जहां इलाज के दौरान घायल राजू ने बताया कि उसका पुत्र बेटू पानी भरने गया था। तभी रामभवन का पुत्र गाली-गलौज करने लगा विरोध करने पर पिता व पुत्र उसे मारने लगे। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे बुरी तरह मार-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस यहां लेकर आई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

