उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कमलापुर चैराह के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उसको एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बराहुवा निवासी प्रियांशू 15 वर्षीय पुत्र नरसिंह, ज्ञानेंद्र 25 वर्षीय पुत्र ओमेंद्र कुमार निवासी बहुआ बाइक पर सवार होकर गजीपुर से बहुआ अपने घर जा रहा थे। तभी कमलापुर चैराह के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें प्रियांशु और ज्ञानेंद्र गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व सरकारी 102 एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए पीएचसी बहुआ लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस कर्मचारी सुशील कुमार और बाल गोविंद दोनों गंभीर रूप से घालय मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद प्रियांशू की हालत गंभीर बताते हुए 108 एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share