उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह कस्बे में बाइक सवार की टक्कर से कक्षा 11 की छात्रा घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के भगवानपुर गाँव निवासी राज बहादुर की 17 वर्षीय पुत्री अंकिता देवी कक्षा 11 की शाह कस्बे में स्थित ठाकुर शिव प्रताप सिंह कॉलेज की छात्रा है।

रोज की भाँति आज भी वह घर से पैदल स्कूल जा रही थी। जब वह शाह कस्बे पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा रोड पर गिरकर घायल हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद परिजन छात्रा को शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए। वही छात्रा के साथ अस्पताल पहुंचे उसके चाचा राम बरन ने बताया भतीजी स्कूल जा रही थी तभी शाह कस्बे में बाइक सवार ने टक्कर मार दिया । जिससे इसका बायाँ पैर टूट गया है यहां इलाज के लिए लाए थे अब बाहर लेकर जा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

