उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थानां क्षेत्र के चिल्ला में स्थित यमुना नदी पर बने पुल से महिला ने अपने पुत्र को गोद में लेकर छलांग लगा दिया। जिसमें महिला की डूबकर मौत हो गई वहीं पुत्र को जीवित बचाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के महमदपुर गाँव निवासी दिनेश की 27 वर्षीय पत्नी रामा देवी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र भारत को गोद मे लेकर थानां क्षेत्र के चिल्ला में स्थित यमुना नदी पर बने पुल से छलांग लगा दिया। जिसमे महिला की मौत हो गई जबकि मासूम की जान बच गई।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मासूम को इलाज के लिए अस्पताल भेज महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बाँदा जनपद के चकला चिल्ला निवासी मृतिका के पिता केशव ने बताया मैंने अपनी बेटी रामा देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व बाँदा के पैलानी थानां क्षेत्र के कुकुवा गांव में की थी। शादी के एक वर्ष भी नही गुज़रा दिनेश अपने साथ उसको मुम्बई भगा ले गया। और जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसने बेटी को गांव में छोड़ दिया। बेटी उस समय मायके में थी जब उसको दिनेश के बारे में दूसरी औरत के साथ रहने की जानकारी हुई तो उसने अपने बच्चे के साथ आत्म हत्या कर लिया। लेकिन इस हादसे में बच्चें की जान बच गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

