उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र के चूड़ी गली में दोपहर जमीनी विवाद को लेकर 48 वर्षीय महिला को जेठ व उसके दोनों पुत्रों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद सीढ़ियों से ढकेल दिया जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चूड़ी गली निवासी नेहाल अहमद की पत्नी हमीदा खातून को उसके जेठ इसरार व उनके पुत्र इमरान व सलमान ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उधर परिजन घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जहां इलाज के दौरान घायल महिला ने बताया कि वह अपनी हद में दीवार उठा रही थी तभी जेठ इसरार अपने दोनों पुत्र इमरान व सलमान के साथ आ गए और दीवार उठाने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद तीनों ने उस पर लाठी-डंडों से वार करके घायल कर दिया और सीढ़ियों से धक्का दे दिया। घायल महिला ने बताया कि जेठ उसके परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

