उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थानां पुलिस टीम द्वारा तीन फरार आरोपियों से 150 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब तथा मौके से शराब बनाने के उपकरण व कुल 04 कुन्तल 50 कि0ग्र लहन व 03 भट्टी नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के निकट पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष बकेवर के कुशल नेतृत्व में शासन द्वारा आबकारी की अवैध विक्री व निष्कर्षण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज थाना बकेवर पुलिस टीम एवं आबकारी टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता थाना बकेवर से मुखबिर की सूचना पर तलाश व दबिश दी गयी मौके से 03 फरार थानां क्षेत्र के कजरन डेरा निवासी ओम प्रकाश का 35 वर्षीय पुत्र झुरी व गाँव निवासी स्व० मिश्रीलाल का 32 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह और गाँव निवासी नत्थू का 30 वर्षीय पुत्र मलखान उर्फ पच्चू के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे में कुल 150 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने का उपकरण व 4.50 कुन्तल लहन बरामद कर लहन को नष्ट किया गया तथा मौके से 03 आरोपीय मौका पाकर भाग गए। मौके पर 03 डिब्बे में कुल 150 लीटर अवैध कच्ची शराब मय उपकरण व 4.50 कुन्तल लहन बरामद कर व 03 भट्टी को नष्ट किया गया। भागे हुये आरोपीयो का नाम पता की जानकारी की गयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तीनों के विरुद्ध 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share