उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बिलारी मऊ गांव में मकान का निर्माण करवा रही महिला को पड़ोसी ने मामूली विवाद के चलते हमला कर महिला और उसकी दो पुत्रीयो को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिलारी मऊ गांव निवासी कल्लू सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी ने बताया वह अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रही थी। और घर के बाहर रोड पर मकान के निर्माण के लिए मसाला बना रही थी।

तभी पड़ोसी रमेश उसकी पत्नी व पुत्र विकास ने महिला को रोड पर मसाला बनाने से रोका और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसका बीच बचाव करने पहुंची सविता देवी की 19 वर्षीय पुत्री अंजली और 17 वर्षीय पुत्री अलका तो उन पर भी हमला कर दिया जिसमें माँ और दोनो पुत्रियां घायल हो गई। घटना की शिकायत परिजनों ने स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों का भर्ती कर इलाज करते हुए मेडिकल की कार्रवाई कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

