उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा स्थित जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण माहौल में रमजान का दूसरा जुमा अदा किया गया। क़ाज़ी शम्मे आलम ने कहा रमजान का महीना बड़ी बरकत और रहमतों का महीना है रमजान शरीफ के रोजे हर शेहत याब मुसलमान मर्द औरत पर फर्ज हैं। रोजा बीमारी को दूर करता है सेहत अच्छी होती है। आगे कहा जकात भी हर साहिब निसाब मुसलमान पर जरूरी है। कामयाब होते हैं वह लोग जो जकात अदा करते हैं। जकात अदा करने वालों को बहुत एहतियात के साथ जकात का हिसाब लगाकर अदा करना चाहिए। फितरा फी व्यक्ति 60 रूपये के हिसाब से अदा करें आखिर में मुल्क और मिल्लत के लिए दुआ कराई। मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
