उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 17 मार्च से 22 मार्च तक शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु देशभक्तों को याद करते हुए संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे प्राइवेट रक्तकेन्द्र में सात रक्तदाओ ने व जिला अस्पताल में चार रक्तदाताओं ने स्वेछिक रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद किया। रक्तदान करने वालो में आदर्श,

यशु रस्तोगी, पुष्पेंद्र, संतोष, मयंक, विवेक सिंह, अमित सिंह, नवनीत, शशि, संजय व रोहित सिंह ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व रक्तदाता आदर्श ने कहा

रक्तदान जीवनदान है इससे हम समाज मे रहकर देश की सेवा कर इंसानियत का फर्ज निभा सकते है। हम सभी को समय से रक्तदान करना चहिये, हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में

रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा सकता है। इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, राजेश मौर्य, रामू रक्तकेन्द्रों से सनद त्रिपाठी, अशोक शुक्ला,

सुभाष, दीपाली वर्मा, गोविंद, अखिलेश व प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share