उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष पुलिस व एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज जनपद की संयुक्त टीम द्वारा करीब 150 करोड़ रूपये का गबन करने वाले 25,000 हजार के इनामिया वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुल्तानपुर घोष पुलिस व एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज के संयुक्त टीम द्वारा वांछित वारंटी व पुरस्कार घोषित अपराधी की तलाश दबिश के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर पुरस्कार घोषित 25,000/- रूपये का इनामिया आरोपी 41 वर्षीय राजेश मौर्या पुत्र मंगल मौर्या निवासी ग्राम खजुरियापुर मजरे ऐरायां सादात थाना सुल्तानपुर घोष परिवर्तित नाम- राज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी 516/7, नेहरू नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश को थानां क्षेत्र के कर्मेपुर मोड़ ग्राम कर्मेपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

आरोपी राजेश मौर्या का इतिहास अपने गांव खजुरियापुर मजरे ऐरायां सादात में वर्ष 2007 में इण्टर मीडिएट की परीक्षा सुखदेव इंटर कालेज खागा से उत्तीर्ण करने बाद मुम्बई, महाराष्ट्रा जाकर मार्केटिंग का काम किया और गांव वापस आकर बच्चों को पढ़ाने लगा फिर पैसों की उगाही हेतु एन.जी.ओ. के बारे में जानकारी किया और इलाहाबाद रजिस्टार कार्यालय से आर. के. एम. शिक्षण संस्थान नाम से NGO रजिस्टर करवाया और 100-150 कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों से मीटिंग कर तेल, साबुन, मंजन, अगरबत्ती का बिजनेस करने का सुझाव देते हुए अपने चिर-परिचित व्यक्तियों को बिजनेस में पैसा लगाने व जोड़ना सुनिश्चित कर 50 लाख का प्रोजेक्ट तय किया। नये-नये लोगो को प्रोजेक्ट में पैसा दो-गुना करने का प्रलोभन देकर जोड़कर प्रोजेक्ट में मशीन लगाकर कच्चा माल बनाकर मार्केट में पहुंचाने लगा तथा दो-तीन महीने में 33 लाख रुपया इकट्ठा कर लिया तथा थाना कोतवाली प्रयागराज पुलिस के द्वारा राजेश मौर्या की कम्पनी इनकम टैक्स अधिकारियों ने कम्पनी पर छापा मारकर 33 लाख रुपये बरामद किये जिसका ब्योरा मांगा गया तो नहीं दे सका तथा कम्पनी में घाटा हो जाने की बात कहकर आम व्यक्तियो से और अधिक पैसे लेने लगा। राजेश मौर्या ने कुछ व्यक्तियों को प्रलोभन के तहत लोगो को पैसा बढ़ाकर दिया जिससे आम जनता के लोगो में अपने प्रोजेक्ट के प्रति विश्वास पैदाकर और अधिक लोगो को प्रोजेक्ट में जोड़ा और अन्य व्यक्ति भी अपना पैसा लगाने लगे जिसका लाभ उठाते हुए राजेश मौर्या अपने साथियों के साथ प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार करने लगा जिसमे उसने करोड़ो रुपये आम जनता के धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज व फर्जी रसीद देकर इकठ्ठा कर लिया। राजेश मौर्या के नेतृत्व में N.G.O द्वारा संचालित उक्त प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदो व उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्य मध्य प्रदेश आदि स्थानो पर भी अपने प्रोजेक्ट का प्रसार प्रचार कर आम जनता के लोगो को पैसा प्रोजेक्ट में लगाकर दो-गुना, तीन-गुना करने का लालच देकर पैसा लेने लगा। इसी बीच मानसरोवर और असरावल खुर्द इनकम टैक्स की छापामारी पुलिस द्वारा की गई तथा 37 से 38 लाख रुपये असरावल खुर्द व मानसरोवर से 35 लाख रुपये जब्त किया गया तब राजेश मौर्या ने अपने सब दस्तावेज सी०ए० के माध्यम से इनकम टैक्स ट्रेजरी आफिस भेजा था। राजेश मौर्या मान सरोवर व असरावल में कम्पनी का पैसा पकड़े जाने पर गाँव खजुरियापुर वापस आकर वर्ष 2015 में पुजा मौर्या निवासी त्रिलोकपुर, कानपुर से विवाह कर लिया और शादी में करीब 500 चार पहिया वाहन व काफी भीड़ के साथ शादी करने कानपुर गया था। जिससे लोगो को लगा की बहुत बड़ा आदमी है और उसकी कम्पनी से काफी मुनाफा कमा रहा है। राजेश मौर्या ने वर्ष 2016 में अपने परिवार के सदस्यो व गाँव के लोगो के नाम पर बुधवन व अन्य स्थानो पर जमीने खरीदी व नई चार पहिया वाहन फार्चुनर खरीदा जिससे लोगो में राजेश मौर्या व उसके कम्पनी के प्रति विश्वास हो गया और गाँव के लोगो ने भी राजेश मौर्या के कम्पनी में अपना पैसा लगाना शुरु कर दिया। लेकिन कुछ समय पश्चात् राजेश मौर्या व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करके पैसा हडप लेने का अभियोग थाना सुल्तानपुर घोष में पंजीकृत कराया गया जिसमे राजेश मौर्या ने गाँव के काफी लोगो का पैसा ले लिया था तथा पैसा दो-गुना करके नहीं दे पाया तथा मूल धन भी भी नहीं दिया और अपने पकड़े जाने के डर से अपने परिवार सहित मथुरा पलायन कर गया। इसके बाद अलग अलग वेश भूशा बना कर अपना नाम पता बदल कर अलग- अलग स्थानो पर रहने लगा। अपने चित परिचितों से वेश बदलकर मिलने जुलने आता जाता रहता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By