उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध व अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में 28 अगस्त समय 3 बजे थाना बिन्दकी पुलिस व एसओजी टीम खजुहा नहर पुलिया के पास चेंकिग किया जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0स0 228/2024 धारा 305/331(4) बीएनएसएस से संबंधित अभियुक्त पुनः कही चोरी करने के फिराक में है। सूचना पर मय पुलिस बल नहर पुलिया की तरफ बढ़ने पर आरोपी जो श्मसान घाट के सामने बने टीन सेड में बैठा था। तभी पुलिस बल को अपनी तऱफ आता हुआ देख खजुहा नहर पुलिया से दक्षिण दिशा की तरफ भागने लगा। तथा अपने आप को घिरता हुआ देख जान से मारने की नियत से पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगा पुलिस की जबावी फायरिंग में आरोपी गोपाल उर्फ इंदल पुत्र सुखनंदन निवासी मो.मीरखपुर कस्बा व थाना बिन्दकी उम्र करीब 27 वर्ष घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिन्दकी ले जाया गया। आरोपी शातिर किस्म का चोर है जिसके बिरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

