उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायन का पूरवा मोहल्ले में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया छात्र स्कूल के दारवाजे में उतरे करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नारायन का पुरवा मोहल्ला निवासी राजू का 9 वर्षीय पुत्र आलोक जो मोहल्ले में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय का कक्षा 4 का छात्र है।
रोज की भांति आज भी वाह स्कूल पढ़ने गया था। तभी स्कूल के लोहे के दारवाजे में आ रहे करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। सहपाठी छात्रों ने घर जाकर उसके परिजनों को बताया तो तुरन्त परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं साथ आये छात्र के पिता राजू ने बताया की दरवाजे के बगल में बिजली का बोर्ड लगा है। शायद उसी से करंट दरवाजे में आ गया। गानिमत रही उसी समय बिजली चली गई नहीं तो बच्चे की जान बचाना मुश्किल हो जाती।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

                    