उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज  में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता व विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति  में हुआ। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लेखपाल रजत द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने में लापरवाही करने व हीलाहवाली करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई के निर्देश एसडीएम बिंदकी को दिए।एवं ग्राम तपनी के अनुसूचित जाति के मजरे में वर्ष 2016 से विद्युत के खंभे लगने के बाद भी अभी तक विद्युतीकरण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत और एसडीओ विद्युत का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। संपत्ति देवी ग्राम उमरौड़ी कल्याणपुर द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर जांच के निर्देश दिए,ग्राम प्रधान चांदपुर शिवशंकर सिंह द्वारा अन्नपूर्णा स्टोर व राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को नियमानुसार जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए, केशनी निवासी उदूपुर द्वारा अवैध कब्जे का बाद 3 वर्ष से लंबित होने के प्रार्थनापत्र पर तहसीलदार को जांच कर वाद के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा, अरविंद कुमार ग्राम रजीपुर द्वारा सरकारी हैंडपंप में समरसेबल लगाकर उसको निजी उपयोग के लिए बाउंड्री के अंदर करने की शिकायत पर एसडीएम को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाई गई  हैंडपंम का सार्वजनिक उपयोग हो कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग में उसका इस्तेमाल न करें।

पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो के त्वरित व ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील  बिन्दकी में कुल 241 शिकायतें प्राप्त हुई, के सापेक्ष 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,  शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए एवं राजस्व वादों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। उन्होंने राजस्व निरीक्षक /लेखपालों के कार्यों पर निरंतर निगरानी बनाये रखने के निर्देश तहसीलदार /नायब तहसीलदार को दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0, जिलापूर्ति अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By