उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवा ऐतिहासिक कस्बे में श्री स्वामी चंद दास जी महाराज रामलीला मैदान में लगभग तीन सौ वर्षों पुरानी रामलीला का आयोजन किया गया।जिसमें भव्य रूप भरत- विलाप का आयोजन सु प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। सदर एसडीएम प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, सीओ अरूण कुमार राय एवं दो प्लाटून पीएसी के जवान की मौजूदगी में राम, लक्ष्मण एवं सीता, भरत, शत्रोधन आदि झाकियां भव्य रूप से निकाली गई। जनपद के हसवा से लेकर गैर जनपदों के सहित आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या में भक्त पहुंचें। सोमवार की देर शाम को रामलीला मैदान से भगवान राम और लक्ष्मण का रथ तैयार हुआ वहीं दूसरी और कस्बे के अखिलेश श्रीवास्तव के घर में जिसें अयोध्या का रूप दिया गया। वहां भरत और शत्रुघ्न का रथ तैयार होकर धीरे-धीरे दोनों रथ अलग-अलग राम के जयकारों के साथ और डीजे की धुन में कस्बे के विभिन्न स्थानों से होकर भ्रमण के लिए झाकियां का जूलूस निकाला गया। रथों के आगे पीछे हजारों की संख्या में भक्तों भीड़ दर्शन देखने के लिए बैचेन दिख रहे थे। भगवान भरत और शत्रुघ्न का रथ रामलीला मैदान से बरगद मोहल्ला में पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह, पिंटू सिंह, दिवाकर सिंह, गोलू सिंह, आदि लोगों ने भगवान राम की पूजा अर्चना किया। बाजार रोड, शकंरपुर बहा पर छोटू यादव, पप्पू यादव, रामचंद्र साहू, आदि लोगों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की। पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड, डाकखाना रोड, मीर सदन मोहल्ला, यूको बैंक के बगल से होते हुए ट्रांसफार्मर चौराहा के पास पहुंचा भरत और शत्रुघ्न के रथ को रोककर जगह-जगह माताओं और बहनों ने आरती की।भगवान के जयकारे लगाएं और जगह जगह भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर भगवान राम-लक्ष्मण का रथ खेलदर मोहल्ले में राजू पासवान, रामचंद्र, लाल चंद, आदि भक्तों ने पूजा अर्चना की। प्राथमिक विद्यालय रोड, संगत कुटी, मोहल्ले में संतोष वर्मा, जितेंद्र वर्मा, आशीष चौधरी, बदलू दिवाकर, पिंटू दिवाकर आदि भक्तों ने भगवान राम की पूजा अर्चना किया। बस स्टॉप चौराहे पर बीडीसी सदस्य श्याम बाबू मौर्य, राजू मौर्य, दीपू मौर्य रामकुमार मौर्य आदि भक्तों ने भगवान राम की पूजा अर्चना किया।केसरी मोहल्ले में विनोद केशरी, पप्पू, रमेश, कौशल किशोर पाडेय, प्रदीप केशरी आदि भक्तों ने भगवान राम की पूजा अर्चना किया। डाकखाना रोड पर समाज सेवी अंशू सिंह, प्रिशू सिंह, रामशरण सिंह,पप्प सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि भक्तों ने भगवान राम की पूजा अर्चना किया। ट्रांसफार्मर चौराहा पर सैकड़ों भक्तों ने
राम – लक्ष्मण सीता, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न पर पुष्पों की वर्षा की गई। भरत मिलाप के दौरान जब दोनों रथ अलग-अलग कस्बा में भ्रमण कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर भगवान राम-लक्ष्मण और भरत- शत्रुघ्न मिलाप के दौरान श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उदय भान सिंह, और पंडित सुधीर शुक्ला, कानूनी सलाहकार विनोद केसरी, महामंत्री महेंद्र प्रताप केशरी, कोषाध्यक्ष आशीष साहू और विक्रम सिंह तथा रामनंदन सिंह सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने पूजा अर्चना करते हुए फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके सदर एसडीएम प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, सीओ अरूण कुमार राय,थरियांव प्रभारी अरविंद कुमार राय, हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पाडेय, एवं दो प्लाटून पीएसी के जवान मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By