उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर बिक्री की जा रही अंग्रेजी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि क़स्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे एक मकान में काफी अरसे से चोरी छिपे अंग्रेजी शराब को महंगी रेट में बेचने का काम किया जा रहा था। जिसकी मुखबिर।की सूचना पर सोमवार की शाम करीब चार बजे आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस व आबकारी विभाग ने आरोपी युवक कल्लू सिंह पिता बब्बू सिंह को तीन अलग-अलग ब्रांड की 101 पाउवा विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। और यह अंग्रेजी शराब करीब एक साल पुरानी बताई जा रही है। जिसके प्रिंट रेट भी कम है। जिसके खिलाफ पुलिस ने विभागीय कार्रवाइयां शुरू कर दी है। तत्पश्चात आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने दीपावली पर्व को लेकर शराब ठेकों का भी निरीक्षण किया। जहां पर किसी प्रकार की कोई खामियां नही पायी गयी। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाले टीम में रमेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक, आरिफ अहमद, प्रवीण चौधरी, रिंकी महिला कांस्टेबल व किशनपुर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By