उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर स्थित नऊवा बाग के समीप बाईपास पर रोड किनारे ट्रक खड़ी कर ट्रक चालक ट्रक का शीशा साफ कर रहा था। तभी स्कूटी चलाना सीख रही लड़कियों ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक चालक रोड पर गिरकर अचेत हो गया घटना की जानकारी 112 डायल को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी दौरे सिंह का 52 वर्षीय पुत्र प्रीतम सिंह जो ट्रक चालक है वह बनारस से ट्रक पर सरकारी पाइप लोड कर जयपुर जा रहा था।
उसने बताया जब उसका ट्रक फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर नऊवा बाग के समीप बाईपास पर पहुंचा तभी वह ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर ट्रक का शीशा साफ करने लगा। उसी समय स्कूटी चलाना सीख रही लड़कियों ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक चालक रोड पर गिरकर अचेत हो गया। घटना की जानकारी 112 डायल को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414