उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 5 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण स्टेडियम बुढ़वा के निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा ‌वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन के बाद शिलापट्ट का‌ अनावरण कर किया गया। जहाँ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भीड़ उमडी। जहानाबाद विधानसभा के अंतर्गत विकास खंड अमौली के गांव बुढ़वा के समीप स्थित आईटीआई के समीप पांच करोड़ रुपए की लागत से तीन बीघा भूमि पर ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य का शनिवार को दोपहर बाद क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने विद्वान आचार्यो द्वारा बोले गए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन के पश्चात शिलापट का अनावरण कर‌ शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि उनके प्रयास से जनपद में पहला ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य ‌हो रहा है। कार्यदाई संस्था यूपी स्टेट कान्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेप्लॉयमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में बच्चों के खेलने के लिए खेलकूद मैदान नहीं है। अब इस ग्रामीण स्टेडियम के बन जाने से युवाओं को प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका मिलेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष अमौली संतोष गुप्ता सभासद महेश कुमार चौरसिया अनिल श्रीवास्तव विवेक अवस्थी शिवकुमार त्रिवेदी अभय पटेल रंजन लाल त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By