उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी ने गुरुवार को बावन इमली सहीद स्मारक का निरीक्षण किया। शहीद स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी बागपत साहिब पहुंचे और वहां भी पुरातत्व विभाग के लोगों के साथ अवलोकन किया। अंत में वह ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे जहां पर विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक की।बिंदकी-खजुहा मार्ग स्थित बावन इमली शहीद स्मारक का गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शहीद स्मारक का और सुंदरीकरण किया जाए सरकार द्वारा जो भी बजट आएगा उसके अनुरूप काम करना है जिला पंचायत द्वारा एक बड़ा शेड बनना है जिसमें 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी उसको भी ऊंचाई से और अच्छे ढंग से बनवाने की निर्देश दिए ताकि बैठक या कार्यक्रमों के दौरान कोई परेशानी ना आने पावे। जल भराव की स्थिति भी न होने पाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी के अलावा पर्यटन विभाग के तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे। यहां से जिलाधिकारी बाग बादशाही पहुंचे और पुरातत्व विभाग के लोगों के साथ उसका निरीक्षण किया उसके रखरखाव और विकास को लेकर पुरातत्व विभाग के लोगों के साथ चर्चा किया ताकि इसको पर्यटक स्थल के रूप में और भी विकसित किया जा सके इसके बाद जिलाधिकारी खजुहा ब्लॉक के सभागार में आयोजित विकास कार्य की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई है और इस बात पर बल दिया गया है कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पात्र लोगों को मिल सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414