उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि उ०प्र० दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा 08 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद की विभिन्न नगर पालिका तथा टाउन एरिया सीमा तथा कस्बों / बाजारों के अन्तर्गत आने वाली सभी दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के साप्ताहिक बन्दी के दिन कैलेंण्डर वर्ष 2025 हेतु निम्न प्रकार से निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का दिन-सोमवार साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार सदर तहसील में आवर्त बहुआ टाउन एरिया के अन्तर्गत स्थित क्षेत्र, बिन्दकी तहसील में आवर्त कोडा जहानाबाद टाउन एरिया के अन्तर्गत स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाइयो की दुकानों सहित) खागा तहसील में आवर्त किशनपुर टाउन एरिया की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, खागा तहसील में आवर्त खखरेरू क्षेत्र स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, फतेहपुर जनपद के टाउन एरिया एवं नगरपालिका क्षेत्र तथा कस्बों / बाजारों की इकाइयों जैसे आटा चक्की, तेल स्पेलर, धान मशीने, इजीनियरिंग कारोबार तथा आटोमोबाइल वर्क शाप आदि जिसमें विद्युत शक्ति अथवा डीजल शक्ति का प्रयोग होता है। साप्ताहिक बन्दी का दिन-मंगलवार साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार-शदर की नाईयों की दुकाने। खागा तहसील में आवर्त किशुनपुर टाउन एरिया नाइयों की दुकाने।
हथगाम क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान।साप्ताहिक बन्दी का दिन-बुधवार
साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार-खागा तहसील में आवर्त कस्बा धाता की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान। साप्ताहिक बन्दी का दिन-बृहस्पतिवार साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार शदर में राधानगर, देवीगंज, हरिहरगंज, रेल बाजार, कलक्टरगंज, शादीपुर और उससे लगे क्षेत्र चौक, लाठी मोहाल, लाला बाजार, और उससे लगे क्षेत्र, आबूनगर से ज्वालागंज तक और उससे मिले हुए क्षेत्र बाकरगंज, पक्का तालाब और उससे मिले हुए क्षेत्र पटेल नगर सिविल लाइन्स, पटेल नगर चौराहा से पथरकटा चौराहा तक क्षेत्र तथा पथरकटा चौराहे से गंणेश विद्यार्थी चौराहे का क्षेत्र।।बिन्दकी तहसील में आवर्त अमौली एवं औंग क्षेत्र के अन्तर्गत आवर्त दुकाने एवं वांणिज्य अधिष्ठान। खागा टाउन एरिया की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाईयों की दुकानों सहित) साप्ताहिक बन्दी का दिन-शुक्रवार
साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार सदर तहसील में आवर्त कस्बों / बाजारों में।
गाजीपुर, ललौली एवं हसवा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठानः। बिन्दकी तहसील में आवर्त बकेवर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान। साप्ताहिक बन्दी का दिन-शनिवार साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार सदर तहसील में आवर्त बिलन्दा, हुसैनगंज, असोथर, थरियांव क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित समस्त दुाकनें एवं वाणिज्य अधिष्ठान। बिन्दकी नगर पालिका में आवर्त समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान। साप्ताहिक बन्दी का दिन-रविवार साप्ताहिक बन्दी वाले क्षेत्र / स्थान/बाजार-सदर क्षेत्र में आवर्त पुरानी तहसील से सदर अस्पताल का क्षेत्र, सिविल लाइन्स में पटेल नगर चौराहे से कचेहरी कम्पाउण्ड चौराहा गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति के चौराहे तक। समस्त गैस एजेंसी फतेहपुर, व मिट्टी तेल डिपो, रेडियो/टेलीविजन / कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देने वाले स्कूल एवं समस्त टाइप स्कूल तथा नगर की समस्त फोटो स्टेट की दुकानें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414