उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की 04 अदद बैट्री बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 2 जनवरी को थाना बकेवर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शातिर चोर कानपुर नगर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के जल्ला सजेती गाँव निवासी फूल सिंह का 21 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 01/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414