उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील अंतर्गत शाहबाजपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गजोधर प्रसाद उर्फ गज्जू पटेल ,शिवदत्त तिवारी, बैजनाथ तिवारी, सुखनंदन सिंह, रघुनाथ पांडे ,जय राम सिंह की पुण्य तिथि की स्मृति में 24 वें तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी व सीओ वीर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विशाल मेले शुरू होगा। मेले में कलाकारों द्वारा विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं मेले में आल्हा कलाकारों द्वारा किसानों को खेतों में धान की पराली न जलाए जाने से संबंधित आल्हा गाकर किसानों को जागरूक किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने मेले में आए हुए किसानों व क्षेत्रीय लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजनों से किसानों को लाभ मिलता है। मेले में कृषि विभाग द्वारा स्टॉलों के माध्यम से उन्नतशील बीज वितरण किया जाता है। जिससे किसानों व आमजन लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विषम परिस्थितियों में भी देश के हित के लिए कार्य किए हैं जो प्रशंसनीय और वंदनीय है। वहीं स्थानीय लोगों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक ने सामुदायिक अस्पताल बनवाने आश्वासन दिया वही मेला कमेटी अध्यक्ष शिव भोला पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किसान मेला विगत 24 वर्षों से लगता चल रहा है। इस मेले में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाती है। किसानों को उन्नत किस्म के बीज कृषि यंत्र मिल जाते हैं। किसानों को दूर शहर नहीं जाना पड़ता। किसानों का समय बचता है। इस मेले में क्षेत्रीय लोग व किसान मौजूद रहे।इस मौके पर बिन्दकी विधानसभा विधायक जयकुमार सिंह जैकी, शिवभोला पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414