उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी निभारा मुराद शाह मोहल्ले में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी निभारा मुराद शाह मोहल्ला निवासी अफताब उर्फ राजू की 21 वर्षीय पत्नी फलक ने परिवारिक कलह के चलते ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही फलक के साथ अस्पताल पहुंचे थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गाँव निवासी उसके पिता असलम ने बताया हमने अपनी पुत्री फलक की शादी 15 माह पूर्व किया था। हमारी पुत्री को उसकी जेठानी बराबर प्रताड़ित करती है उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414