उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बहुआ विकास खण्ड क्षेत्र के सुकेती गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 का सर्वे शुरू किया गया है।जिसमें परियोजना निदेशक अधिकारी शेषमणि सिंह हर पात्र लाभार्थी के घर-घर जा कर देखकर ग्राम पंचायत अधिकारी के पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और परियोजना निदेशक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी हैं। उनके पास थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, केसीसी, हाईवे में मकान और जिनकी आय पंद्रह हजार प्रति महिना से काम है। वही इस पात्र के लाभार्थी होंगे। यदि किसी भी ग्राम सभा में कोई भी सचिव व प्रधान मिलकर खेल करेंगे। तो उसके जिम्मेदार सचिव और प्रधान होंगे क्योंकि जो लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उसमें ग्राम पंचायत अधिकारी का फेस लॉक द्वारा ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है। खंड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि यह केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा योजना लाई गई है। जिसमें हर घर पक्की छत हो इस संकल्प से हर ग्राम सभा में सर्वे के माध्यम से खोज-खोज कर लाभार्थियों का आवेदन किया जाएगा। ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी छुटने ना पाए। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी बहुआ अखिलेश दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज सिंह, ग्राम प्रधान सुखरनिया देवी , प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश राजपूत, जागेंद्र राजपूत, समाजसेवी मनोज कुमार कुशवाहा, क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र पाल एवं संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहेI
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414