उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी में बीती रात अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में स्पार्किंग से आग लग गई होगी। क्योंकि इंजन डैमेज हुआ है थानाध्यक्ष और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मामलें की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। मोहम्मद अयाज पुत्र मोइनुद्दीन की स्कॉर्पियो UP 71 AX 5512 गांव में हकीमुद्दीन के दरवाजें के पास खड़ी हुई थी। देर रात स्कॉर्पियो धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया है स्कॉर्पियो में आग लगने की घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया सबमर्सिबल चला कर आग बुझाई गई। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जानबूझकर आग लगाई गई है जबकि पुलिस की ओर से कहा गया है कि स्पार्किंग के चलते आग लगने की संभावना है।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जा रहा। हथगाम थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है वाहन मालिक से संपर्क करते हुए पडताल की जा रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414