उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एटीएम से हस्त निर्मितयन्त्र का प्रयोग कर पैसे निकालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 505/2024 धारा 303(2)/62/324(4) बी.एन.एस. से सम्बन्धित आरोपी 1. अमन यादव पुत्र स्व० जयपाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शादीपुर प्लेवे स्कूल के पास सदर कोतवाली 2. मोनू उर्फ महेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र चन्द्र कुमार तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी मलाका थाना राधानगर को उ०नि० धीरज कुमार जायसवाल, हे०का० मनोज कुमार, का0 अनीष यादव, का० अतुल परिहार के द्वारा नहर कालोनी दोनो गेट के बीच गुमटी के पास से आज गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से पांच अदद प्लास्टिक की पट्टी पर देशी शराब पावर हाऊस के पाऊच को फाडकर उल्टा करके चिपकाया हुआ देशी हस्त निर्मित एटीएम पैसा निकासी बाधक यन्त्र व एक अदद फटा हुआ पावर हाउस पाऊच का आधा पैकेट व 4 अदद फेवीक्वीक जिसमें दो इस्तेमाली बरामद किया गया। आरोपियो को आवश्यक विधिक कार्यवाई हेतु न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। कोतवाली में वादी आलोक कुमार वर्मा (एडवोकेट) (हिताची पेमेन्ट सिर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अधिवक्ता) निवासी आदर्श नगर सिविल लाइन के प्रा०पत्र के आधार पर 19 नवम्बर को एक्सिस बैंक का एटीएम जिसकी एटीएम आईडी TPCN144108 पता-190ए, वीआईपी रोड नासेपीर शादीपुर चौराहा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 18 नवम्बर की मध्य रात्रि को ए०टी०एम० मशीन को छतिग्रस्त कर एटीएम मशीन में से गैर कानूनी तरीके से रूपये चोरी करने की कोशिश के सम्बन्ध में दिया गया। प्रा०पत्र के आधार पर आरोपियो को गिरफ्तार गया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By