उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अन्तर्जनपदीय 3 शातिर वाहन चोरों को जहानाबाद थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 चोरी की मोटर साइकिल, 01 अदद तमंचा एवं 06 अदद जिंदा कारतूस, 03 अदद मोबाइल व 2750/-रुपये बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये गये विशेष अभियान में आज थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गापुर मोड किला रोड पर नव निर्मित पानी की टंकी के पास चेकिंग दौराने 03 शातिर आरोपी 1. प्रशांत सचान उर्फ पूती पुत्र श्रीराम बाबू सचान नि० गुजा पोस्ट कैथा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 32 वर्ष 2. इशान्त सचान पुत्र उमेश सचान नि० गुजा पोस्ट कैथा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष 3. हर्षित सिंह पुत्र अनिल सिंह नि० सिकौहला थाना साह जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियो की निशादेही पर 04 अन्य मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2024 धारा 317(2)/319(2)/318(4)/338/336 (3) बीएनएस व व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414