उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई में लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सामग्री का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ऐरायां रजनीश श्रीवास्तव एवं ऐरायां के डायट मेंटर अमृत कुमार यादव द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों को स्किल हब के रूप में एवं बच्चों में विभिन्न कौशल विकसित करने के उद्देश्य से लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस विद्यालय में भी भारत सरकार द्वारा बच्चों के उपयोग के लिए विविध प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। डायट मेंटर अमृत कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी होगी जब सभी बच्चों तक इसकी पहुँच सुनिश्चित होगी। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि सभी शिक्षक ऐसा वातावरण तैयार करें कि बच्चे संसाधनों का समुचित उपयोग कर सकें। जिला महा मंत्री विजय त्रिपाठी ने विद्यालय की प्रधाना अध्यापिका और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों को ही नहीं शिक्षकों को भी ऊर्जा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले 13 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में रोशनी, निशी, काजल, शिवानी, नैन्सी, कल्पना, आस्था, शालिनी, अनीता, खुशी, दिव्या, विभा, शुभ्रा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, विकास खंड ऐरायां के एआरपी अजय सिंह व डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्र, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कैसर परवीन, अनुदेशक गरिमा सिंह, संदीप कुमार, रवि तिवारी राजेश कुमार तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By