उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पीएम श्री विद्यालय, सीएम मॉडल विद्यालय एवं सीएम अभ्युदय विद्यालय के शिक्षकों के लिए आयोजित आवश्यकता आधारित तीन दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ का प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण एनईपी 2020 के क्रियान्वयन पर आधारित है। तथा चयनित विद्यालय रोल मॉडल के तौर पर विकसित किए जा रहे हैं। सभी को अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाना है। सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण की पृष्ठभूमि एवं परिचय पर विचार रखते हुए पीएम श्री, सीएम मॉडल एवं सीएम अभ्युदय विद्यालय की परिकल्पना एवं उद्देश्यों पर विस्तार से बात की। जनपद में कुल 23 पीएम श्री विद्यालय संचालित हैं जिनमें से 20 परिषदीय तथा 3 माध्यमिक के हैं। एक सीएम मॉडल विद्यालय तथा एक सीएम अभ्युदय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के सभी शिक्षकों का नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कराया जाना है। यह प्रशिक्षण कुल तीन बैचों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में विनय कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, संजीव सिंह ने विद्यालय नेतृत्व का दृष्टिकोण, डॉ हेमन्त त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने विद्यालयीय अभिलेख एवं उनका रखरखाव तथा डिजिटली करण एवं शाइस्ता इकबाल ने शिक्षक, छात्र, अभिभावक प्रधानाचार्य से सम्बंध एवं पारस्परिक सामंजस्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रतिभागियों ने भी अपने विचारों को साझा किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By