उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर मोड़ पर शनिवार की शाम चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से पैदल जा रहा अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर जा रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी स्व० मोहनलाल का 55 वर्षीय पुत्र रामराज शनिवार की शाम बस्तापुर तक वाहन से आया। वहां से पैदल बेरूईहार अपनी पुत्री की ससुराल जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414