उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाने की पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी से सम्बंधित माल मशरुका (शत प्रतिशत) एक अदद इंजन, 03 अदद तमंचा, 03 अदद कारतूस, 02 अदद मोबाइल, व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 24 दिसम्बर को थाना मलवां पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 289/2024 धारा 303(2) बीएनएस का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जैतीखेडा गाँव निवासी टिंगूलाल का 36 वर्षीय पुत्र गिरधारी कुमार, थाना व गाँव निवासी लालमन का 26 वर्षीय पुत्र सोनू व बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गाँव निवासी संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र प्रहलाद सिंह उर्फ ध्रुव यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद कारतूस 12 बोर 02 अदद मोबाइल, चोरी सम्बंधित मालमशरुका डीजल इंजन FIELD MARSHAL HP व घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप न० यूपी0 70 एटी 5304 बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय खाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By