उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय डेंडासई में प्राथमिक शिक्षा के लिए कार्य करने वाली लर्निंग एंड लैंग्वेज फाउंडेशन के 10वें सुनहरे वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजीव सिंह ब्लॉक कॉर्डिनेटर (एल एल एफ) की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। एआरपी हनुमंत प्रताप सिंह, नरेश कुमार सहगल उपस्थित रहे। स्थापना वर्ष समारोह के अंतर्गत मुख्य रूप से 6 गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें चित्रकारी, कहानी लेखन, कविता गायन, खेल कूद, नृत्य एवं हैंड राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 252 छात्र/ छात्राओं को कला पुस्तिका, पेंसिल कलर एवं एक पैकेट बिस्किट दिया गया। जबकि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इसके अतिरिक्त अलग से अच्छी गुणवत्ता के अन्य शैक्षणिक सहायक सामग्री पुरस्कार स्वरूप दी गईं। चित्रकारी में कक्षा पांच की अनुष्का देवी कक्षा अलग अलग खेलों में मयंक सोनकर, प्रियांशु , राजकुमार, एवं राइटिंग प्रतियोगिता में शीलम देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही
कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने बचपन के अनुभव भी बच्चों से साझा किए, साथ ही कहा कि यदि संभव होता तो एक बार फिर वे बच्चे बन आप सब बच्चों के बीच इन गतिविधियों में शामिल होना चाहते। बच्चों को इसी प्रकार जीवन में आनंद पूर्वक पूर्ण लगन से मेहनत करते हुए शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्र०अ० सूर्य प्रकाश सिंह, स०अ० मिथलेश कुमार, मोहम्मद हारून व पुष्पेंद्र सिंह ने पूरा सहयोग दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंशा करते हुए निर्देशित किया कि समय समय पर इसी लगन से उक्त प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By