उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर ऐलई में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ईसाई धर्म में परिवर्तन करने की शक में एक दलित के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। दलित को पूरे गांव में घुमाया गया। सिर के बाल मुडवा दिया गया। और मंदिर में ले जाकर घर वापसी कराई गई। उधर, हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जबरदस्ती किए जाने का खंडन किया है। और दावा किया जा रहा है कि दलित युवक प्रायश्चित करते हुए खुद ही सनातन धर्म में शामिल हुआ है। दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ गांव में आमद-रफ्त बनाए हुए हैं। खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव निवासी एक युवक द्वारा ईसाई धर्म अपनाए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उससे संपर्क किया। शिवबरन उर्फ पुतानी पुत्र सुंदरलाल पासवान का सिर मुंडवा कर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने गांव में घुमाया। हनुमान मंदिर में उसे ले जाकर हनुमान चालीसा पढ़ाया। बाद में युवक को लेकर कुछ लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां घर वापसी करने वाले युवक के साथ मारपीट तथा जबरस्ती किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की गई। सोशल मीडिया में उक्त घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिर मुंडवा कर युवक को भीड़ के साथ गांव के रास्तों पर घुमाया जा रहा है और जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि सर मूड़कर शिवबरन को घुमाते समय प्रधान के ड्राइवर शिवपाल पासवान ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। उधर, विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में आया है जिसमें नगर अध्यक्ष के मिश्र के साथ ताराचंद्र पांडेय बता रहे हैं कि 10 वर्ष पहले ईसाई धर्म अपना चुके उक्त युवक को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करके घर वापसी का स्वयं आग्रह किया था। शुक्रवार को स्वेच्छा से युवक ने अपना सिर मुंडवाया और सनातन धर्म में घर वापसी की।जोर-जबरदस्ती के आरोप गलत हैं।कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र का कहना था कि यदि युवक के साथ मारपीट और जबरदस्ती की गई है। तो जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By