उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना के विजयीपुर चौकी अंतर्गत विजईपुर गाजीपुर रोड पर मोगरियापुर गांव के समीप बीती शाम लगभग साढ़े सात बजे शाम अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। स्कूटी में तीन लोग सवार थे जिसमें बृजेश कुमार पुत्र राम औतार निवासी काही टिकरी थाना खागा व राम स्वरुप पुत्र इंद्रपाल निवासी काही और अंशू कुमारी पुत्री रामू निवासी नरैनी थाना किशनपुर। स्कूटी से अंशू को छोड़ने नरैनी गांव जा रहे थे जैसे ही मोगरियापुर गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। और स्कूटी सवार तीनों वही रोड पर गिरकर घायल हो गए तभी वहीं पर बने मकान के लोग बाहर निकल देखा और पुलिस को फोन कर सूचना दिया। जिससे पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को हरदो सी एच सी भेजा जहां डाक्टर ने घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां से अंशू और बृजेश को कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया। परन्तु राम स्वरूप का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है परंतु बृजेश को कानपुर न ले जा कर प्रयागराज के नारायण स्वरुप हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। बृजेश के शव को परिवार के लोग घर ले आए जहां विजयीपुर चौकी इंचार्ज ने कानूनी कारवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अंशू की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। बृजेश के दो छोटे बच्चे है एक की उम्र लगभग पांच वर्ष और दूसरा तीन वर्ष है। परिवारी जनो का रो रो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

