उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के केवई गाँव के समीप बांदा सागर रोड पर आज सुबह तेज हवाओं के चलते रोड किनारे खडा नीम का पेड बहुआ की ओर जा रहे डम्फर के ऊपर गिर गया। जिससे बांदा सागर मार्ग अवरूद्ध हो गया। घटना की सूचना पर वन दरोगा सुभाष यादव को हुई तो वन दरोगा सीमा एवं राधानगर पीआरवी मौके में पहुंच तत्काल डम्फर के ऊपर गिर पेड को कटवा कर मौके से हटवाया तब कही जाकर आवागमन शुरू हो सका। हदशे के चलते एक घन्टा बांदा सागर मार्ग अवरूद्ध रहा। जिसके चलते दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

