उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक सरिया फैक्ट्री में काम करते समय युवक के ऊपर एक लोहे की राड गिर गई। जिससे मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन ग्वालियर पहुंचें। और पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर गांव पहूंच जहाँ गाँव में कोहराम मच गया। और परिजनों में रो-रोकर बेहाल है शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बसंती खेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय दीपू विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय रामसूरत विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरिया फैक्ट्री अंबर शक्ति उद्योग लिमिटेड में मजदूरी का काम करते थे। सोमवार की भोर पहर करीब 4 बजे फैक्ट्री में काम करते समय अचानक एक लोहे की राड दीपू विश्वकर्मा के सिर पर गिरने से युवक की हुई मौत। घटना की जानकारी मिलने पर घर के सदस्य ग्वालियर शहर पहुंचे।ग्वालियर में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे मृतक दीपू विश्वकर्मा का शव बसंती खेड़ा गांव आया तो परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो रो कर बेहाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ रहीं हैं। मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया है। जहाँ सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

