उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम आकांक्षी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित कुमार चौरसिया ने टीबी के मरीजों को हंड्रेड डेज एसीएफ कार्यक्रम के तहत गोद लिया। मरीज को स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सा अधीक्षक ने गुड़, चना, सत्तू, दलिया, हॉर्लिक्स पाउडर आदि विटामिन की पोषण पोटली उपलब्ध कराई। मरीज को टाइम से दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया। एसटीएस दिलीप कुमार ने बताया कि टाइम से दवा खाते रहना है।डीडब्ल्यूए बिल्कुल भी मिस नहीं होना चाहिए। जो भी पोषण पोटली आप लोगों को दी गई है।उसे नियमित सुबह शाम खाना है जिससे आपका शरीर हष्ट पुष्ट बना रहे। मौके पर डॉ रमेश चंद्रा,दिलीप कुमार आदि ने भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। अधीक्षक डॉ अमित कुमार चौरसिया ने सभी आम जनमानस का आवाहन किया कि निश्चय मित्र बन कर टीबी मरीजों को गोद लेने का काम करें। शिक्षा विभाग, नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, प्राइवेट प्रैक्टिशनर, नर्सिंग होम क्लीनिक के साथ-साथ, विधायक, चेयरमैन जिला पंचायत सदस्य निश्चय मित्र बन सकते हैं।निश्चय मित्र बनकर के टीबी के मरीजों को निश्चय पोषण पोटली देने का काम कर सकते हैं जिससे टीबी का मरीज पोषण पोटली में उपलब्ध चीजों को ग्रहण कर वह जल्दी स्वस्थ हो सके। यह हमारी महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी में शामिल होगा। अधीक्षक ने बताया कि जो भी गणमान्य लोग निश्चय मित्र बन कर टीबी के मरीज को गोद लेना चाहते हैं,वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। चूंकि टीबी का मरीज बहुत कमजोर होता है इसलिए अगर हम उसको थोड़ी सी सहायता कर देंगे तो वह बहुत जल्द स्वस्थ होगा और आप लोग पुण्य के भागीदार बनेंगे। जो भी टीबी के मरीज को निश्चय मित्र गोद लेंगे, उन्हें पोषण पोटली में केवल एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़,एक किलो सत्तू, एक किलो मूंगफली का दाना, हॉर्लिक्स का पाउडर देना पड़ता है। यह पोषण पोटली मरीज का जब तक इलाज चलता है, 6 माह तक पोषण पोटली बराबर दी जाती हैl
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By