उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा में स्थित टी आर टी कम्पनी में भट्टी पर जिंक गर्म करते समय हुए ब्लास्ट से तीन मजदूर झुलस गए। हादशे की जानकारी होने पर तुरन्त उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सौरा में टी आर टी नामक कम्पनी है। जिसमे में थाना क्षेत्र के मेवली बुजुर्ग गांव निवासी स्व. शिव लाल का 52 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार व थाना क्षेत्र के बड़े बगहा गाँव निवासी छोटे लाल का 45 वर्षीय पुत्र राज कुमार और कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव निवासी जमुना सागर का 50 वर्षीय पुत्र राम बाबू भट्टी पर जिंक गर्म कर रहे थे। तभी टम्प्रेचर अधिक होने से अचानक बैक मारने से ब्लास्ट हो गया जिससे तीनो मजदूर झुलस गए। और कम्पनी में हड़कम्प मच गया जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने राजकुमार राजेश और रामबाबू को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रामबाबू को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए गंभीर रूप से घायल राज कुमार और राजेश को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
