उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादी लजार मसीह को सीजीएम दीपक जायसवाल की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। अब पुलिस उसे पंजाब ले जाकर आगे की जांच करेगी यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है। बृहस्पतिवार भोर लगभग 3 बजकर 20 पर यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की सैयुक्त टीम ने खालिस्तानी आतंकवादी लजार मसीह को कोखराज थाना क्षेत्र के साखढा पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

लजार मसीह के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी निर्मित नोरिनको एम-54 टोकरे पिस्तौल व विदेश में बने तेरह कारतूसऔर सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर बरामद किया। इसके अलावा उसके पास से गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड। बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी मिला है। पूँछतांछ में उसने बताया कि वह कौशांबी में भी रुका था हालांकि उसने अभी तक किसी का नाम नही बताया है।

By