फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर मजरे डीघ गाँव गांव के समीप युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं भाई ने गांव वालों पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर मजरे डीघ गाँव निवासी फूलचन्द्र रैदास का पुत्र शिवभोला ने गांव के बाहर जंगल में गूलर के पेड में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि चौदह मार्च होली के पर्व पर शाम को गांव से ही पंकज, राजू उर्फ सटल्ला ने उसे मारा पीटा था। जिससे वह शाम को घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे गांव के बाहर गूलर के पेड से उसके भाई का शव लटका मिला।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
