उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट द्वारा तहसील परिसर में प्रदर्शन किया गया कहा गया कि आवारा मवेशियों की समस्या हल की जाए आवारा मवेशी के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हुआ है। सोमवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट द्वारा प्रदर्शन किया गया कहा गया कि आवारा मवेशी के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी शासन प्रशासन इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए आवारा मवेशी की समस्या से निजात दिलाया जाए इसके अलावा कहा गया कि चौडगरा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के कारण किसान परेशान है की समस्या हल की जाए इसके अलावा यूनियन के लोगों ने कहा कि थोड़ा गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है जिसके चलते लोगों का जीना हराम हो गया है इसलिए कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र सभी स्थानों पर मच्छरों के मरने के लिए दवा का छिड़काव किया जाए यदि दवा का छिड़काव नहीं होता तो बीमारी फैल सकती है इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह और बबलू सिंह के अलावा अजीज प्रकाश पटेल धर्मपाल अंगद सिंह पुत्तन दुबे कृपा शंकर स्वामी दिन संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share