उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर तहसील की सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार शिकायतो को मौके पर जाकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण मे आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम मौके पर जाकर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाय, साथ ही निस्तारण की कार्यवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने सम्बंधित लंबित आवेदनो का निस्तारण जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाई पूरी करते हुए कराये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर , जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0 सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By